Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

खाते में 17 रुपए लेकिन चेक 100 करोड़ का

  खाते में सिर्फ 17 रुपए लेकिन चेक 100 करोड़ का 23 अगस्त 2023 को एक बहुत ही विचित्र से वाक्या हुआ "आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थिति श्री वराहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी " मंदिर में। जहां एक श्रद्धालु ने दान-पात्र में 100 करोड़ का चेक दान कर दिया।  जब मन्दिर की कमेडी को इस बात का पता चला तो कमेटी के सदस्यों ने इस चेक की जांच करवाई और जांच के दौरान पता चला कि ये चेक "विशाखापत्तनम के ही कोटक महिंद्रा बैंक के खाताधारक बोडेपल्ली का है"।  इस पूरी घटना में हैरान कर देने वाली बात तब सामने आई जब जांच के दौरान पता चला की 100 करोड़ रुपए का चेक दान करने वाले के खाते में मात्र 17 रुपए ही थे। STAY CONNECTED WITH US 👇👇👇👇 OFFICIAL INSTAGRAM YOUTUBE